Posts

Showing posts from March, 2022

किडनी सिस्ट का आयुर्वेदिक उपचार - Ayurvedic Treatment for Kidney Cyst

किडनी में सिस्ट का होना आपके शरीर को कई सारी परेशानियां दे सकता है| सिस्ट एक तरह का पानी से भरा एक बुलबुला होता है जो आपकी किडनी में किसी भी कारण हो सकता है| इसका कोई एक खास कारण नहीं होता| जब यह सिस्ट बड़े हो जाते हैं, तो यह किडनी के काम में रुकावट डालते हैं| जिसके कारण किडनी में समस्या बढ़ जाती है| किडनी सिस्ट के प्रकार:- किडनी सिस्ट 2 प्रकार के होते हैं - सिंपल सिस् काम्प्लेक्स सिस्ट सिंपल सिस्ट में किडनी पर बने हुए सिस्ट में पानी से भरा हुआ होता है और काम्प्लेक्स सिस्ट में किडनी में बने सिस्ट में कुछ वेस्ट मटेरियल होता है| यह किडनी के लिए काफी नुकसानदायक होता है| किडनी में सिस्ट कहीं भी बन सकते हैं| वो चाहे किडनी के अन्दर हों या फिर किडनी के बाहर| जब किडनी में सिस्ट बन जाते हैं तो इससे किडनी का आकर बड़ा हो जाता है और इससे किडनी के काम में दबाव आने लगता है| जिससे किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पाती और किडनी धीरे धीरे डैमेज हो जाती है| apply ayurvedic medicine and treatment for kidney cyst problem किडनी का काम:- किडनी का मुख्य काम खून का शुद्धिकरण और अपशिष्ट व विषैल...